आज 5 सितंबर को भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस के अवसर पर बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल चीफ सम्राट श्री रंजीत यादव जी(वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी जहानाबाद), बीआरपी प्रदेश प्रभारी मंडल चीफ सम्राट श्री सुदर्शन वर्मा जी, बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट डा अबुल वफा जी व जिला अध्यक्ष जहानाबाद सम्राट श्री लाला पासवान जी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनके जन्म स्थली में लगी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अपराह्न 12 बजे अर्पित किया जाना सुनिश्चित है। बाबू जगदेव की याद में दो दो मिनट का मौन भी रखा जायेगा। आप सभी स्थानीय क्रांतिकारी साथियों जिनके दिलों के अभी भी क्रांति की ज्वाला धधक रही है, की क्रांतिकारी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीआरपी चीफ/धर्मपुत्र श्री आर पी मौर्य जी जब बिहार दौरे पर थे तो उन्होंने बाबू जगदेव के जन्म स्थली पर भी दर्शन हेतु गए हुए थे, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया था। और यह संकल्प लिया था कि बाबू जी के अधूरा सपना अब बीआरपी की जिम्मेदारी है।कुरहरी सकूराबाद में प्रतिमा परिसर की गंदगी और कूड़ा कचरा देख कर बहुत दुखी और चिंतित हुए। तत्काल पूरी साफ सफाई करवाई थी। यहां तक कि खुद भी साफ किया था। साथ की साथ बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल चीफ सम्राट श्री रंजीत यादव जी को यह निर्देश दिया था कि तत्काल इसका सुंदरीकरण करवाया जाए।आज उक्त स्थल का सुंदरीकरण का कार्य बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल चीफ सम्राट श्री रंजीत यादव के नेतृत्व में पूरा कर लिया गया है।