देश का नाम बदलने की चर्चा के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ी टिप्पणी की है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर I.N.D.I.A अपना नाम बदल लेगी तो बीजेपी क्या करेगी? उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन जैसा आप बता रहे हैं, वैसी उड़ती-उड़ती हवा हमने भी सुनी है. I.N.D.I.A. नाम का एलायंस बना है, क्या एलायंस के लिए नाम बदल देंगे? क्या कल किसी ने नाम BHARAT रख लिया तो क्या आप भारत का नाम भी बदल देंगे?Aam Aadmi Party के नेता ने कहा कि हमारा देश 140 करोड़ लोगों का है. क्या होगा अगर इंडिया गठबंधन अपना नाम बदलकर ‘भारत’ गठबंधन कर ले, तो क्या वे बीजेपी नाम ‘भारत’ बदल देंगे? सीएम ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन से ये बहुत ज्यादा बौखलाए हुए हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर सीएम ने कहा कि इससे जनता को क्या फायदा है?
क्या इससे महंगाई और बेरोजगारी कम हो जाएगी, अगर वन नेशन वन इलेक्शन हुआ तो महंगाई बढ़ जाएगी.सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस पर ABP न्यूज के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मैं भी सनातन धर्म से हूं आप में से भी कई लोग सनातन धर्म से हैं. मुझे लगता है, हमें एक दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए. एक दूसरे के धर्म के खिलाफ बोलना अच्छी बात नहीं है.इंडिया का नाम बदलने के मसले पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी का यह फैसला विरोधी दलों को जान बूझकर नाराज करने वाली है. केंद्र सरकार के इस फैसले ने नये सिरे से एक सार्वजनिक बहस छेड़ दी है. भला, बीजेपी ‘इंडिया’ को कैसे समाप्त कर सकती है? देश किसी सियासी पार्टी का निजी मसला नहीं है. इंडिया 135 करोड़ भारतीयों का मामला है. यह हम सबकी राष्ट्रीय पहचान है. इंडिया बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है, जिसे वह बदल दे।