राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं. कांग्रेस , बीजेपी , आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल राजस्थान में सरकार बनाने के लिए जुट गए हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगुवाई कर उनका स्वागत किया. खड़गे ने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया.कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसान सम्मेलन में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के पास कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई भी काम नहीं है. केंद्र सरकार देश की जनता के लिए गरीबी, बेरोजगारी और जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण करने की बजाय कांग्रेस सरकार की योजनाओं को रोकने का काम कर रही है. कांग्रेस ने महिला पुरुष को समान दृष्टि से एक साथ लाने का काम किया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसान सम्मेलन को किया संबोधित मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीलवाड़ा में किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा “बीजेपी वाले डराने की कोशिश मत करो।

राहुल गांधी ने इसीलिए ने कहा है कि डरो मत, डर गए तो मर गए आप हिम्मत से एक होकर अच्छी लीडरशिप में लड़िये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा सब मिलकर लड़ते हैं, लेकिन कप्तान एक ही होता है. आज जो काम हो रहे हैं. वो चीफ मिनिस्टर के नेतृत्व में हो रहे हैं. इसके लिए हम सभी लोगों को मदद करनी चाहिए. लोगों के बीच हमें यह मैसेज देना है कि अगर फिर से कांग्रेस सरकार आती है तो सभी सुखी और समृद्ध रहेंगे.”राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हर वर्ग को ध्यान में रखते योजनाएं बनाई गई हैं. प्रदेश में राहत की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे हर वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है. केंद्र कि बीजेपी सरकार इन राहत की योजनाओं को बंद करने उनको रोकने और लटकाने के लिए लगातार काम कर रही है. वहीं चीफ मिनिस्टर के नेतृत्व में राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है. राजस्थान की गारंटी योजनाओं से गरीब परिवारों और बेरोजगारों को बड़ी राहत मिल रही है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “बीजेपी वाले कुछ नहीं करेंगे. केवल कांग्रेस को गालियां देते रहेंगे वो बार-बार हमसे पूछते हैं. 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 53 साल ही राज किया है. हमने हर वर्ग के लिए काम किये हैं. राजस्थान में किसानों को जमीन का मालिक किसने बनाया कांग्रेस ने बनाया? कांग्रेस ने लैंड रिफॉर्म किया था. इंदिरा गांधी ने राजा महाराजाओं की तनख्वाह बंद कर दी थी. बीजेपी वाले परिवारवाद की बात करते हैं. किसके लिए बोलते हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चले हैं. पैदल चलकर लोगों का दुख दर्द समझा है. हम भारत जोड़ो कहते हैं. और वो भारत तोड़ो कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *