बीजेपी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर गाने के माध्यम से हमला बोला है। सनातन धर्म के विरोध पर पूछे गए सवाल पर गाना गाकर हरि सहनी ने मीडिया के सवाल का जवाब दिया। गाने के बोल इस प्रकार है..”जो राम को लाएं हैं,हम उनको लायेंगे…भारत में फिर से भगवा लहरायेंगे”… गाने के बाद हरि सहनी ने कहा कि भगवा का अर्थ भाजपा से नहीं बल्कि सनातन धर्म से है और सनातन की रक्षा करना इसलिए जरूरी है कि सभी धर्मों की रक्षा हो। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी आज बेगूसराय पहुंचे थे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर इंडिया गठबंधन पर चोट करते हुए कहा कि आज वह अपना नाम बदलकर कुछ रख लें लेकिन हमारे प्रधानमंत्री विदेश दौड़े में भी गए हैं तो अधिकांश जगहों पर उन्होंने भारत के नाम से ही देश को संबोधित किया है लेकिन आज विपक्ष के लोग इंडिया गठबंधन नाम रखकर जनता को बड़गलाने की कोशिश कर रहे हैं।

हरि सहनी ने आगे कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश रहा है और ऋषि मुनियों के द्वारा ही दिया गया नाम भारत है लेकिन इंडिया नाम भारत को गुलामी की जंजीर में जकड़ने करने वाले अंग्रेजों ने दिया था। इसी से विपक्ष की मानसिकता भी समझी जा सकती है। दूसरी ओर उन्होंने सनातन धर्म का समर्थन करते हुए कहा कि सनातन सभी धर्म की केंद्र बिंदू है और सनातन सिर्फ धर्म ही नहीं बल्कि हमारा आदर्श भी है। आज विदेश में रहने वाले भारतीय भी जो सनातनी हैं वे तमाम पूजा पाठ करते हैं लेकिन आज विरोधियों के द्वारा भारतवर्ष में ही सनातनियों को भड़काया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *