मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब 100 दिन से भी कम समय बचा हुआ हैं. यहां सत्ता की लड़ाई मुख्य रूप से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच है. दोनों ही पार्टियों मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी योजनाओं के दम पर जनता का आशीर्वाद लेने सड़कों पर निकल पड़ी है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस शिवराज सरकार की नाकामियों को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले 19 सीटों को ज्यादा कवर करेगी।इन यात्राओं में कांग्रेस के टॉप लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी।
मध्य प्रदेश में चुनावी यात्राओं का मौसम शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा से की है. राज्य भर में पार्टी पांच अलग-अलग यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने सड़कों की खाक छान रही है. अब इसका जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी जन अक्रोश यात्रा निकालने का फैसला किया है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा सूबे की सभी 230 विधानसभा सीटों से गुजरेगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी।