महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आज छपरा पहुंचे थे। जहां एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जोरदार हमला बोला है। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भारत में जो लोग सनातनी नहीं है वो अधर्मी है। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आगे कहा कि अधर्मी लोग कभी भी धर्म की बात नहीं कर सकता।
ऐसे लोग ना तो परिवार के बारे में सोचते हैं और ना ही अपने देश के लिए ही सोच सकते हैं। ऐसे अधर्मी लोगों को ना तो अपने राज्य की चिंता होती है और ना ही ऐसे लोग अपने समाज की ही बात कर सकता है। देश में लोगों को सनातनी होना चाहिए. जो लोग सनातनी नहीं है वो अधर्मी व्यक्ति है। ऐसे लोग किसी के बारे में नहीं सोचते हैं ये लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं।