विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले बीजेपी ने इस पर हमला बोला और इसे एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल नेता राम मंदिर और हिंदुत्व के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा।विपक्ष की बैठक पर पात्रा ने कहा, आज हिंदू कोऑर्डिनेशन कमेटी यानी एएचसीसी की बैठक है. किस प्रकार से हिंदू धर्म को समाप्त किया जाए, उसको लेकर 26 दल बैठने वाले हैं. उनके एक सदस्य ने कहा है कि भले ही 26 राजनीतिक दलों के बीच कितने भी अंतर हों, लेकिन सनातन धर्म को मिटाने को लेकर हम सब एक है।
बीजेपी नेता ने कहा कि ये सोच समझकर दिया गया बयान है।सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा, जब से सोनिया गांधी आई हैं, तब से हिंदुत्व के खिलाफ पूरे देश में माहौल बनाया जा रहा है. दरअसल, इनका मकसद हिंदुइज्म का मर्डर है. उन्होंने आगे कहा, सोनिया गांधी लाख कोशिश कर लें, हिंदू धर्म का बाल-बांका नहीं होगा.पात्रा ने कहा, किसकी हिम्मत है जो सनातन को मिटा दे, प्रत्येक हिंदुस्तानी हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शिवाजी बनकर खड़ा होगा. इसको कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी ऐलान करती है कि हम सब एक हैं और देश को बचाएंगे।