पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन खराब ही होती जा रही है. वहीं इस बीच पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. जनता को राहत देने के बड़े-बड़े दावे करने वाली पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 26.02 रुपये प्रति लीटर के इजाफे के साथ बढ़कर 331.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।वहीं, पाकिस्तान में डीजल के दाम भी बढ़े हैं. डीजल की कीमत 17.34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसकी नई कीमत 329.18 रुपये प्रति लीटर होगी. पिछले हफ्ते इकोनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी (ECC) ने पेट्रोलियम डीलरों और ऑयल मार्केटिंग कंपनीज (ओएमसी) को मार्जिन बढ़ाने को मंजूरी दी थी. कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बिक्री मार्जिन में 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

यह फैसला इस महीने की शुरुआत में कार्यवाहक वित्त मंत्री शमशाद अख्तर की अध्यक्षता में ईसीसी के सत्र में लिया गया था. समिति ने ओएमसी और डीलरों के लिए पेट्रोल और डीजल बिक्री मार्जिन में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. दरअसल, पहले यह बताया गया था कि सरकार पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है क्योंकि वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में तेजी जारी है.पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर पाकिस्तानियों की मुसीबत बढ़ा दी है. बता दें कि इसी महीने एक सितंबर को कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल का का दाम 305.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था, जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत 18.44 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 311.84 रुपये हो गई थी.सियासी उठा पटक के चलते पाकिस्तान में महंगाई की मारी जारी है. महंगाई दर में कमी आई है लेकिन स्थिति सुधरी नहीं है. जुलाई महीने में 28.3 फीसदी दर्ज की गई थी. पिछले महीने जून में यह 29.4 फीसदी थी. मई में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इस महीने 38 फीसदी महंगाई दर दर्ज की गई थी. पाकिस्तानी करेंसी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जब से नई कार्यवाहक सरकार ने कार्यभार संभाला है, तब से पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की गिरावट हुई है। एलएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *