फेमस टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना के किरदार में बहुत प्यार मिला. वह करीब 5-6 सालों तक शो से जुड़े रहे, लेकिन उन्होंने पिछले साल शो को गुडबाय कह दिया था. शो क्विट करने के बाद उनकी फिर से वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. खुद कृष्णा अभिषेक ने इसकी वजह बताई है.दरअसल, कृष्णा अभिषेक के शो छोड़ने के बाद लगातार मेकर्स उनके टच में थे और उन्हें वापस आने के लिए कह रहे थे।
हालांकि, जिस तरह पैसे और कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कृष्णा ने पहले शो छोड़ा था. वैसे ही इस बार भी मेकर्स से उनकी बात नहीं बनी. बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने बताया कि वह ‘कपिल शर्मा शो’ के मौजूदा सीजन में नजर आएंगे या नहीं. कृष्णा का कहना है कि वह इस सीजन में दिखाई नहीं देंगे, लेकिन हो सकता है कि वह अगले सीजन में इसका हिस्सा बनें.कृष्णा अभिषेक ने कहा, “मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ के मेकर्स की कॉल आई थी. वे चाहते हैं कि मैं वापस आ जाऊं. हालांकि, फिर से बात पैसे और कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं बनी।
बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से. कपिल और कृष्णा फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, देखते हैं ऐसा कब होता है? मैं कपिल शर्मा शो का पार्ट बनना मिस कर रहा हूं. मैं कपिल और अर्चना पूरन सिंह से काफी अटैच हूं.”बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ का चौथा सीजन इसी जून में खत्म होने वाला है. कपिल शर्मा और उनकी स्टार कास्ट यूएस के टूर पर जुलाई में जाएगी. इसके बाद इसका नया सीजन शुरू होगा।