बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल मामले पर राजनीति अभी भी गर्म है. एक तरफ दानिश अली बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं तो दूसरी ओर से बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन पर प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा है कि दानिश अली लोकसभा में अक्सर पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करते हैं. दानिश अली ने कहा है कि उस दिन फ्लोर पर मेरी वर्बल लिंचिंग हुई थी.निशिकांत के आरोपों पर जवाब देते हुए दानिश अली ने कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया में एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी सांसद ने जो सदन में किया उसके पर कार्रवाई करने के बजाय बीजेपी का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप आधारहीन आरोप लगा रहा है जबकि सदन में सब कुछ रिकॉर्ड पर है. पीएम के खिलाफ गलत बयानबाजी करना मेरा संस्कार नहीं है. ऐसा काम केवल बीजेपी के लोग ही कर सकते हैं.दानिश अली ने दावा किया कि विशेष सत्र के दौरान रमेश बिधूड़ी पीएम की मौत और जानवर से उनकी तुलना कर रहे थे, मैंने इस बात पर उनको टोका, तो क्या यही मेरा अपराध है? उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने दुनिया में भारत के नाम और साख को खत्म करने का प्रयास किया है. जहां, तक निशिकांत दुबे के आरोप की बात है तो ये प्रिविलेज के दायरे में आता है, मैं इसकी शिकायत करूंगा.बसपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कोई गलत बात नहीं की है. मुझे मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. मेरा वर्बल लिंचिंग हुआ है जबकि बीजेपी उनको बचाने का प्रयास कर रही है.उन्होंने आगे कहा, मैं अगर प्रधानमंत्री को लेकर गलत बयान दे रहा था, तो वहां मौजूद बीजेपी के सांसद और मंत्री क्या कर रहे थे. इस बात को बताने में बीजेपी नेताओं को 24 घंटे क्यों लगे. मैं इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को चिट्ठी लिखने पर विचार कर रहा है. जहां तक टोकने की बात है तो मैं तथ्यों को लेकर कई बाद गृहमंत्री को भी टोक चुका हूं और उन्होंने उसे सही भी किया है।