उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद अशरफ और उसके बेटे असद का अंत होने के बाद योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में जुट गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है. यूपी गाजीपुर जनपद में पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है. इस सूची में 12 उन अपराधियों के नाम शामिल हैं जिन पर पुलिस की ओर से इनाम का एलान किया गया है. इस सूची में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है. इन दिनों अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन यूपी एसटीएफ के निशाने पर है।

उमेश पाल मर्डर के बाद से ही वो फरार चल रही है, वहीं अब पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी पुलिस की रडार पर आ गई है. गाजीपुर पुलिस ने जनपद में पुरस्कार घोषित 12 अपराधियों की सूची जारी की है. इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल हैं. अफशां अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है और शाइस्ता की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है. इनके अलावा इस सूची में मुख्तार के एक अन्य सहयोगी 50 हजार के इनामी बदमाश जाकिर हुसैन का भी नाम शामिल है।

अफशां और जाकिर के अलावा और जिन अपराधियों के नाम गाजीपुर पुलिस की सूची में शामिल हैं, उनके नाम हैं, सोनू मुसहर, सद्दाम हुसैन, विरेंद्र दुबे, अंकित राय, अंकुर यादव, अशोक यादव, अमित राय और अंगद राय. इन सभी अपराधियों पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इस सूची का मतलब साफ है कि पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है. इससे पहले अतीक के हत्या के बाद यूपी पुलिस की ओर से भी माफियाओं के सफाए के लिए मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट बनाई गई हैं. इस लिस्ट में उन अपराधियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं और उन पर 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *