जातिगत जनगणना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की “सब कुछ करने के बाद नतीजा सामने आया है. उसके बाद हमने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली है… कल सर्वदलीय बैठक में हम सारी बातें सबके सामने रखेंगे.” उन्होंने कहा कि बैठक में सबकी राय लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है, ”लगभग 85 फीसदी पिछड़े-अतिपिछड़े लोग हैं. सामाजिक आर्थिक न्याय की हमारी योजना है. अब हम विशेष योजनाएं लाकर लोगों की सेवा करेंगे. पूरे देश मेंं जाति जनगणना होनी चाहिए।