जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. रिपोर्ट आने के बाद जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात हो रही है. वहीं, इस पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को हिंदू राज्य घोषित किया जाए. जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. जातीय गणना के आंकड़े के अनुसार 82 फीसद हिन्दू हैं. बिहार को इसलिए हिन्दू राज्य घोषित किया जाए. जातीय गणना के आंकड़े सही हैं. 82% आबादी है इसलिए बिहार के संसाधन पर पहला हक हिंदुओं का है।

सरकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ हिन्दू को दिया जाए.हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जातीय गणना के आंकड़े में 18 फीसद मुसलमानों की संख्या बताई गई है. उनकी आबादी बढ़ रही है. ऐसे में तो बिहार इस्लामिक राज्य बन जाएगा उससे पहले हिंदू राज्य बना दिया जाए. बिहार के कई जिलों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक बना दिया गया इसलिए उनकी आबादी आंकड़े में ज्यादा दिखाई गई है. करीब 18% दिखाई गई है. न्यायिक आयोग बनाकर इसकी जांच की जाए.जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार 81.99 यानी 82% बिहार में हिंदू हैं जबकि 17.70 यानी लगभग 18% मुस्लिम की आबादी है. इनमें सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग की संख्या 36.01% है, जबकि दूसरे नंबर पर पिछड़ा वर्ग 27.12% है. अनुसूचित जाति 19.65 यानी 20 % के करीब है. सामान्य 15.1% और अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत है. अकेले यादव जाति की संख्या 14.26% है यानी यादव और मुस्लिम दोनों को जोड़ दिया जाए तो बिहार की 32% जनसंख्या है. राष्ट्रीय जनता दल यानी लालू प्रसाद यादव के साथ है. यानी अकेले दम पर लालू यादव सभी पार्टियों से काफी मजबूत दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *