पूर्व बसपा नेता इमरान मसूद कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इमरान मसूद पहले कांग्रेस में ही थे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद इमरान मसूद सपा में चले गए थे, लेकिन वहां भी वे ज्यादा दिन तक नहीं रहे और फिर बसपा में चले गए थे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करने पर हाल ही में बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. इमरान मसूद ने राहुल गांधी असली हीरो बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी ही बीजेपी को रोक सकते हैं. उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने से पहले कहा था कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सपा में जाकर वे संतुष्ट थे, लेकिन बात नहीं पाई. अखिलेश यादव ने उनसे किए वादे पूरे नहीं किए।
पूर्व बसपा नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान समर्थकों का बहुत दबाव था, इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला लिया था. फिर बसपा में आ गए और इन्होंने खुद ही निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काफी अच्छा भविष्य है. पार्टी को मजबूत करूंगा अगर पार्टी टिकट देगी तो देखा जाएगा. बसपा से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि बसपा में मेरी सोच थी कि सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, मुझे नहीं पता कि बहन जी (मायावती) को किसने किस तरह से समझाया. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि यह समय की मांग है कि आपको विपक्षी गठबंधन में आना चाहिए. इस वजह से उन्होंने मुझे निकाल दिया।