बिहार सरकार अब लगातार युवाओं को खुशखबरी देने में जुटी हुई नजर आ रही है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग और शिक्षा विभाग में निकली बहाली के बाद अब सरकार ने जल्द ही ग्रुप डी पोस्ट पर बहाली निकालने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सरकार के तरफ से सभी विभागों और जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ ही सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। इसके जरिए सभी से अपने विभागों और इलाकों में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेंद्र ने राज्य के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ ही सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि परिचारी/परिचारी (विशिष्ट), कोटि-4 के रिक्त पदों का रोस्टर क्लीयरेंस कराकर आरक्षण कोटिवार जानकारी उपलब्ध कराएं।
इस निर्देश के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरस्तरीय पदों पर नियुक्ति को द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। पीटी के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग से जिन विभागों द्वारा संशोधित रिक्तियां अथवा नए पद हेतु रिक्तियां, जिनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर होगी, उसे आयोग को भेजा जाएगा।आपको बताते चलें कि, 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की दिशा में काम कर रही हैं। इसी क्रम में शिक्षा विभाग में करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। बीपीएससी ने शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है।