देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I में घमासान छिड़ गया है। मध्य प्रदेश चुनाव में पांच सीटों पर जेडीयू के तरफ से उम्मीदवार उतारने के बाद इसको लेकर सिसासत भी तेज हो गई है। बीजेपी के साथ साथ एनडीए के घटक दल विपक्षी गठबंधन पर हमलावर हो गए हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला है।पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने I.N.D.I.A में सीटों को लेकर जारी सिर फुटौवल पर तंज किया है।
मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि, “ये INDI गठबंधन है कि घमण्डी गठबंधन? पहले तो पूरे देश में घूम-घूम कर झूठी एकता का परिचय दिया, अब भारत के हर राज्य में एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहें हैं। बडे बुजुर्गों ने ठीक ही कहा है, ‘मेंढक सिर्फ टर्र-टर्र कर सकतें हैं, एक जगह एकठ्ठा नहीं रह सकतें”।बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू ने मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक दी है। जेडीयू ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पांच सीट देने की मांग की थी. कांग्रेस ने जब कोई नोटिस नहीं लिया तो जनता दल यूनाइटेड ने अपने दम पर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जेडीयू ने मध्य प्रदेश में पांच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी और भी सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार घोषित करेगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर जब सिर फुटौवल हो गया है तो लोकसभा चुनाव में क्या होगा?