पटना: पूरे देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है।अगर बात किया जाए बिहार की तो बिहार में भी ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई है।आपको बता दें कि ईद की तैयारियों को लेकर पटना के डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईद पर राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी स्तर-अंचल, अनुमंडल एवं जिला के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कर्तव्य के प्रति मुस्तैद रहेंगे और भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त इन निर्देशों का पालन करेंगे।वही डीएम डॉ. सिंह, एसएसपी मिश्रा ने कहा कि सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकतानूसार सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से भी स्थानीय आवश्यकता का आकलन करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी मिश्रा द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के के मद्देनजर 357 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है ताकि किसी भी तरह का कोई हरकत सामने नहीं आए।वहीं बिहार पुलिस प्रशासन के तरफ से 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।जिसका कॉलिंग नंबर भी जारी किया गया है।फोन नंबर 0612- 2219810 / 0612- 2219234 पर तुरंत संपर्क करके सूचना दिया जा सकता है।जबकि पहले से आपात सेवा के लिए जारी नंबर 112 पर भी कॉल करके मदद लिया जा सकता है।