मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हनुमानजी और सनातन के बाद अयोध्या के राममंदिर की एंट्री हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा में अयोध्या में राममंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल बाबा हर दिन ताने देते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. राहुल बाबा, मंदिर भी बन गया, तिथि भी बता दी. जरा दर्शन कर आ जाना तो आपको भी संतोष हो जाएगा.पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राममंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ,”कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को लटका, भटका और अटका रही थी. जनता ने पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया।
पीएम ने चुपचाप इसका भूमि पूजन कर दिया. 22 जनवरी को इसकी स्थापना होने जा रही है. राहुल बाबा हर दिन ताने देते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे.राहुल बाबा, मंदिर भी बन गया, तिथि भी बता दी.जरा दर्शन कर आ जाना तो आपको भी संतोष हो जाएगा.”उन्होंने आगे कहा कि,”इस बार मध्यप्रदेश में तीन दिवाली मनानी हैं. एक- दीपावली, दूसरी- भाजपा की सरकार बनने पर, तीसरी- पीएम मोदी के हाथ से प्रभुराम के मंदिर में राम लला की स्थापना होगी,तब दिवाली मनेगी.”केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके.उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा की संज्ञा दी. अमित शाह ने कहा कि,”मध्यप्रदेश में तीन परिवार की चलती है. गांधी, कमलनाथ और बंटाधार के परिवार की.तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा. आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ का और गाली दिग्विजय सिंह यानी बंटाढार खाते हैं।