बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में डेंगू के 270 नए मामले मिले हैं। राज्य में डेंगू से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक पटना से 172 नये मरीज मिले हैं। पूर्वी चंपारण में 19, मुंगेर में 16 और सारण जिले में 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में डेंगू से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में सबसे अधिक 15 लोगों की मौत हुई है।