तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच ठनी हुई है. अपने एक चुनावी सभा में राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस की जहां-जहां बीजेपी से सीधी टक्कर है, वहां ओवैसी की पार्टी बीजेपी से पैसे लेकर अपने उम्मीदवार उतार रही है. अब असद ओवैसी ने इसका जवाब दिया और कहा कि उनके मुस्लिम होने की वजह से इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं.राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में ओवैसी ने कहा कि “राहुल गांधी आप मेरे पर ये आरोप इसलिए लगाते हैं क्योंकि मेरा नाम असदुद्दीन ओवैसी है. मैं टोपी पहनता हूं और मेरे चेहरे पर दाढ़ी है. इसलिए मेरे ऊपर पैसे लेने के आरोप लगाते हैं.” ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि यह दाढ़ी रखने वाले और टोपी पहनने वालों के प्रति आपकी नफरत है. इसलिए आप ये आरोप लगाते हैं.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी धार्मिक पहचान के प्रति नफरत की वजह से उनपर पैसे लेने के आरोप लगाए जाते हैं।
ओवैसी ने पूछा कि क्या गांधी ने 2014 और 2019 के चुनाव में हारने के लिए बीजेपी से पैसे लिए थे. औवेसी ने कहा कि गांधी ने भाजपा में शामिल हुए अपने मित्रों ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद पर पैसे लेने का आरोप नहीं लगाए. उन्होंने दावा किया कि गांधी केवल वही दोहरा रहे हैं जो किसी और ने उनके लिए लिखा है।तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा लिए गए भ्रष्ट धन को लौटाने के गांधी के वादे के बारे में, ओवैसी ने गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह “मोदी 2” बन गए हैं. उन्होंने 2014 में सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधूरे वादे का जिक्र किया. गांधी ने एआईएमआईएम पर भाजपा से पैसे लेने और जहां भी वे चुनाव लड़ते हैं, वहां कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने यह बातें अपने तेलंगाना दौरे पर कही थी, जहां वह चुनावी अभियानों में जुटे हैं. राज्य में 30 नवंबर को मतदान है और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।