बिहार के दरभंगा और दिल्ली के बीच हवाई टिकट के रेट में लगभग ₹6000 की कटौती की गई है। त्योहारों के इस मौसम में अचानक से हवाई टिकट दाम में कमी मिथिलांचल के लोगो मे खुशी है। दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दोनों कंपनियों का भाड़ा काफी बढ़े रहने के कारण छठ पर्व में घर आने का कई योगों ने प्रोग्राम ही कैंसिल कर दिया था। क्योंकि ट्रेनों में रिजर्वेशन नही मिल रहा था, वहीं हवाई टिकटों की कीमत आसमान छू रही थी। बढ़े हुए भाड़े को लेकर कई दिनों से राजनीति भी खूब हो रही है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर अपर लेवल पर कैपिंग करने के लिए कहा था।
वहीं दूसरी तरफ दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पलटवार करते हुए बिहार सरकार से अपना कर घटाने को कहा था। इस बीच दोनों विमान कंपनियों में अपने अपने टिकट की कीमतों में भारी गिरावट कर लोगों को थोड़ी राहत दे दी है। अब सवाल ये भी है कि ये भाड़ा कितने दिनों तक कायम रहता है।कल यानी 2 नवम्बर को दरभंगा से बेंगलुरु की टिकट 8,716 रुपये की थी, वहीं दरभंगा से दिल्ली की 6,344 रुपयों की। इसके बाद मुम्बई से दरभंगा का किराया 9,240 जबकि बेंगलुरु से दरभंगा का किराया 9,502, जबकि दिल्ली से दरभंगा का 6,826 रुपया था। ये घटा हुआ किराया अभी 5 नवंबर तक दिख रहा है। त्यौहारों के इस मौसम में हवाई किराए में कटौती से दरभंगा एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले उत्तर बिहार के लोगों ने राहत की सांस ली है।