DESK: लंबे समय से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है।सबसे पहले पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया जिसके बाद गिरफ्तार करने की सूचना मीडिया में आई।आपको बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस लगातार ढूढने में लगी हुई थी लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था।जिसके बाद अब 36 दिन पर पंजाब पुलिस के हाथ लगा है और उसे अब पंजाब पुलिस ने पूर्ण रूप से गिरफ्तार कर लिया है।अजनाला कांड के बाद से अमृतपाल लगातार फरार चल रहा था।
तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को लंदन जाने के क्रम में अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था।दरअसल में अमृतपाल के के सभी साथियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया है।मिल रही जानकारी के अनुसार अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेज जा सकता है। जब से अमृतपाल फरार चल रहा था तब से हीं वह सोशल मीडिया के जरिए कई बार अपना वीडियो जारी करके अपनी उपस्थिति को जगजाहिर करने का काम किया था।
सबसे पहले अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 18 मार्च को जाल बिछाया था. इस दौरान पुलिस ने उसके कई साथियों को तो गिरफ्तार किया लेकिन अमृतपाल भागने में कामयाब रहा।तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।लेकिन वह भेष बदल-बदलकर लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।