पटना: बिहार की राजनीति में फिर से एक बार नया विवाद छिड़ गया है।इस बार अपनी भाषा के जरिए सम्राट चौधरी ने राजनीति में गरमाहट ला दिया है।दरअसल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीते दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे। जिस पर अब सारा विवाद छिड़ गया है इस पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जवाब आ गया है सीएम नीतीश ने कहा है कि उसको कहिए कि करा दो। इस तरह की बात जो कोई बोलता है…. भला बताइए तो, हम कभी बोलते हैं इस तरह की बात? जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है उसे बुद्धि नहीं है।

जो मन करे वह बोले. उसको कहिए कि जो इच्छा है करो।BJP नेताओं पर हमला बोलते हुए CM नीतीश ने कहा कि आजकल जो लोग बोल रहे है इन लोगों को बुद्धि नहीं है। हम लोग अटल बिहारी वाजपेई के साथ रहे हैं।इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप ममता बनर्जी से मिलने जा रहे हैं? इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब पूछने की क्या जरूरत है? जब हम सब चीज कर लेंगे तब बताएंगे. हम तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं . अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं. हम कितनी बार कहे हैं आप लोगों से. हमारी कोई इक्षा नहीं है। हम तो पूरे देश के हित में सोच रहे हैं। अभी जो कुछ हो रहा है, लोग देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में हैं। कुछ लोग सब चीज को बदल देना चाहते हैं।

दरअसल में बीते दिन ही शाम को BJP प्रदेश कार्यालय में भामाशाह जयंती समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा था कि भाजपा नीतीश कुमार की तरह पलटी नहीं मारती है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति में उत्पति हुई है तो भाजपा के कारण ही हुई है। नीतीश कुमार भी भाजपा के कंधे पर बैठकर बिहार की सत्ता तक पहुंचते रहे। लेकिन वे अब पलटीमार चुके हैं। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सरकार आतंवादियों और माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है उसी तरह अगले चुनावों में नीतीश को राजनीति रूप् से मिट्टी में मिला देने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि बिहार में डबल इंजन की लोकप्रिय सरकार बनानी है।सम्राट चौधरी के इसी बयान पर आज सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी को अपने भाषा पर संयम रखने का सलाह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *