कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. पुराने गिले-शिकवे भूलकर कृष्णा ने शो में वापसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है. एक इंटरव्यू में कृष्णा ने खुलासा किया है कि वो कॉन्ट्रेक्ट में कुछ नए बदलावों के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर रहे हैं. पैसे को लेकर भी मामले को सुलझा लिया गया है. पिछले साल कई मुद्दों पर मतभेद होने के बाद कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो से अलविदा कह दिया था.कपिल शर्मा ने भी कृष्णा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।
पहले दिन शो की रिहर्सल के लिए कृष्णा कपिल शर्मा के घर पहुंचे, जिसे लेकर सभी बेहद एक्साइडेट दिखे. कृष्णा ने बताया कि कीकू शारदा ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया. अर्चना पूरन सिंह ने भी उनसे बात की. वहीं कपिल के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि ‘वो भी बेहद खुश थे और गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया’. कृष्णा ने कहा कि ‘कपिल चाहते हैं कि मैं शो में धमाकेदार वापसी करूं. जिसके लिए उन्होंने मुझे काफी जोक्स भी सुझाए हैं।
’हालांकि कृष्णा ने मजेदार अंदाज में बात करते हुए कहा, ‘ मेरा हार्ट चेंज नहीं बल्कि कॉन्ट्रेक्ट चेंज हुआ है. कॉन्ट्रेक्ट में पैसों और कई चीजों के लेकर समस्या थी, लेकिन अब सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है. कृष्णा ने आगे कहा ‘द कपिल शर्मा शो और चैनल मेरे लिए परिवार की तरह हैं, और मैं वापस आकर खुश हूं. सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।
’आपको बता दें द कपिल शर्मा शो में कृष्णा की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो में सपना पार्लर वाली का किरदार जान डाल देता था. कपिल शर्मा शो का ये चौथा सीजन चल रहा है. हाल ही में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम जुलाई में अमेरिका के दौरे पर जाएगी. कुछ दिनों के ब्रेक की वजह से शो को बंद किया जाएगा।