2024 चुनाव के पहले अलग-अलग राजनीतिक दल अलग-अलग मांगों के साथ सक्रिय हो गए हैं. किसानों की राजनीति करने वाला राष्ट्रीय लोकदल भी किसानों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर के सक्रिय दिखाई दे रहा है. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि 23 दिसंबर तक अगर उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य ₹450 प्रति कुंटल नहीं किया गया तो रालोद किसान पंचायत करेगी. वहीं 26 दिसंबर को रालोद की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की अगुवाई में पार्टी विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन भी किया जाएगा.रालोद इस वक्त अपने विस्तार पर काम कर रही है और इस विस्तार के साथ ही अलग अलग मुद्दे उठाकर भाजपा को घेरने की कवायद में भी लगी है।
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे कल गोंडा दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने स्वo चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर 2024 की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने इंडिया गठबंधन द्वारा देश में बदलाव लाने की बात कही और कहा कि रालोद इंडिया गठबंधन की मजबूती पर काम कर रहा है. उन्होंने भाजपा को घेरते हुए उसे पूंजीपतियों की हितैषी पार्टी बताया.अनिल दुबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार 23 दिसंबर तक गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ाए और अगर 23 तक ये मूल्य नही बढ़े तो रालोद किसान पंचायत करेगी. उन्होंने यूपी विधानसभा के घेराव को भी 26 दिसंबर को करने की बात कही. अनिल दुबे ने कहा कि किसानों के साथ प्रदेश में लगातार अन्याय हो रहा है. ना ही गन्ने का रेट बढ़ा है ना ही बकाया का भुगतान हो रहा है. रालोद नेता ने कहा, जनता से किए वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया और भाजपा को बेनकाब करने का काम अब राष्ट्रीय लोक दल करेगी. अनिल दुबे ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी पर आज की क्या स्थिति है बल्कि अग्निवीरों की भर्ती कर सेना का भी अपमान किया जा रहा है।