केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार (27 दिसंबर) को बड़ा फैसला लिया. सरकार ने नारियल के लिए एमएमसपी (MSP) तय कर दी. इसके अलावा बिहार में दीघा और सोनपुर के बीच गंगा में 6 लेन ब्रिज बनाने का फैसला लिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”साल 2024 के लिए एमएमसी तय की है. किसानों के आर्थिक हितों के ध्यान में रखा गया है. दुनियाभर में नारियल के दाम गिरे हैं. मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि 2023 के तुलना में मिलिंग कोपरा की निर्धारित एमएसपी 300 रुपये प्रति क्विंटल और बाल कोपरा की 250 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है.”वहीं सरकार ने बताया कि 6 लेन वाला ब्रिज 4.56 किलोमीटर होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा, “बिहार में दीघा से सोनपुर जिले के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा. बड़ी बात ये है कि इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी आसानी से आ जा सकेंगे.”त्रिपुरा और असम से जुड़े क्या फैसले लिए गएअनुराग ठाकुर ने बताया कि त्रिपुरा और असम को लेकर बेहद जरूरी फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा, ”सड़क और परिवहन मंत्रालय से जुड़े निर्णय लिए गए हैं जो त्रिपुरा और असम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. खोवाई से हरिना तक सड़क बनाने के काम को मंजूरी दी गई है. 2487 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 25 महीने में इस काम को पूरा किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर असम और त्रिपुरा के बीच में परिवहन और सुगम हो जाएगा. ये उत्तर त्रिपुरा को दक्षिण त्रिपुरा से जोड़ने का प्रयास है।