प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. उन्होंने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखा दी है. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित कर दिया है. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे हैं. पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें बैठे बच्चों से बात भी की।
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर को फूलो, तस्वीरों और स्तंभों से सजाया गया है. हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. प्रधानंमत्री मोदी के अयोध्या दौरे के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हाइवे और रेलवे लाइन जैसे विकासशील प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसके अलावा चार प्रमुख सड़कों का उद्घाटन भी होना है. ऐसे में आइए जानते हैं पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के कार्यक्रम कैसा है।