बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) की हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि सपने में भगवान राम आए थे और कहा था कि वह अयोध्या नहीं आ रहे हैं. अब उन्होंने मंगलवार (23 जनवरी) को सोशल मीडिया एक्स (X) पर बड़ा बयान दिया है.तेज प्रताप यादव ने लिखा, “राम नहीं आ रहे हैं! चुनाव आ रहे हैं! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है. सियावर रामचंद्र की जय.”दरअसल तेज प्रताप यादव ने इस ट्वीट के जरिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा किया है. बिना नाम लिए उन्होंने बीजेपी पर एक तरह से हमला किया है।

बता दें कि राम मंदिर को लेकर विपक्ष के नेता इसे सीधे तौर पर बीजेपी का चुनावी मुद्दा बता रहे हैं. इसको लेकर राजनीति हो रही है.इसके पहले बीते सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी तंज कसते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि राम तो सबके मन में हैं. अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते. सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *