पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को झटका देते अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है जिसे लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शक्ति है हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं पर असम में मुकदमा दर्ज होने पर हरीश रावत ने इसे निंदनीय बताया.हरीश रावत ने कहा, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है गठबंधन का नाम भी ममता बनर्जी और राहुल गांधी द्वारा द्वारा ही सबके सामने रखा गया था. ममता बनर्जी हमारे गठबंधन की शक्ति है इंडिया गठबंधन पर कोई संकट नहीं है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है की यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन, हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है इसपर हरीश रावत ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में है. असम में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, गौरव गोगोई, भूपेन बोरा, देबब्रत सैकिया सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर दर्ज की गई एफआईआर पर हरीश रावत ने कहा, हम इस घटना की निंदा करते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरकार के द्वारा बाधाएं डाली जा रही है. असम सरकार ने तो इसकी इंतहा ही कर दी. वहां मंदिर में जाने से रोका गया इससे जाहिर होता है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से असम और केंद्र की सरकार घबराई हुई है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है यह लोकतंत्र के पर प्रहार है.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन का आह्वान करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड आ रहे हैं. यहां वह कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे और एक संदेश देंगे कि संविधान की रक्षा के लिए 2024 को परिवर्तन का साल बनाएँ. जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया इस भावना से एकजुट होकर हमें शक्ति मिलेगी।