बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार (21 फरवरी) को विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. सदन के अंदर वेल में आकर महागठबंधन के विधायक हंगामा करने लगे. महागठबंधन के विधायक बीजेपी एमएलए शैलेंद्र के बयान से नाराज थे. महागठबंधन के विधायकों ने कहा कि बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा को गाली दी. असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. माफी मांगें का नारे लगाने लगे. कहा कि दलित का अपमान किया गया है. महागठबंधन के विधायक नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमको मुर्दाबाद, अपना ज़िंदाबाद का नारा लगाते रहिए. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगली बार और कम संख्या में आइएगा. हालांकि महागठबंधन के विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. नारेबाजी करते रहे. सदन के अंदर वेल में धरने पर बैठ गए।