बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसी के साथ हजारी के मंत्री बनने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं. इस्तीफे को लेकर महेश्वर हजारी ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से आलाकमान को जानकारी में रखकर ये कदम उठाया है. पार्टी का एक समर्पित सिपाही होने के नाते पार्टी मेरे लिए जो भी निर्णय लेगी, मैं करूंगा. गंभीरता और निष्ठा से निभाऊंगा.सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, हजारी का इस्तीफा 21 फरवरी की दोपहर से प्रभावी हो गया. आरक्षित कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक रहे हजारी मार्च, 2021 से डिप्टी स्पीकर के पद पर थे. ये अभी पता नहीं चला कि वरिष्ठ नेता, जो पहले नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री थे, ने पद क्यों छोड़ा.नीतीश कुमार कैबिनेट में महेश्वर हजारी पहले भी मंत्री रह चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अभी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. फिलहाल नीतीश कुमार की सरकार में नौ मंत्री शामिल हैं. जेडीयू सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की ओर से मंत्रियों के नाम अभी तय नहीं है, इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जा रहा है.कहा ये भी जा रहा है कि, इस हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. बता दें कि, महेश्वर हजारी पासवान जाति से आते हैं. जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों में सबसे बड़ी आबादी पासवान है. ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार महेश्वर हजारी को मंत्री बना कर पूरी कोशिश करेंगे कि पासवान जाति को लुभाया जा सके।