केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ताश के महल की तरह गिर गया है. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं, जहां-जहां वे गए वहां आतंक का माहौल बना हुआ है. जिन शहरों में उनकी यात्रा गई वहां भय का वातावरण बना. यह उनकी गिरती साख और PM मोदी के प्रति लोगों का आकर्षण है।