महागठबंधन के कई विधायक लगातार टूट रहे हैं और बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. इस पर बिहार की राजनीत गरमा गई है. इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी रात में जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं और दिन में उनके विधायक टूट रहे हैं. अभी तो शुरुआत है. आने वाले समय में महागठबंधन में बहुत बड़ी टूट होगी. वहीं, बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह ट्रेलर है. आगे चलकर महागठबंधन में बहुत बड़ी टूट होगी।नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन के जो विधायक टूट रहे हैं वह गरीब गुरबा हैं. महागठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन लोगों को पैसा और जमीन देना पड़ेगा. पाला इसलिए बदल रहे हैं. लालू परिवार तो गरीबों से जमीन, पैसा पहले भी लेते रहा है. वहीं, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर महागठबंधन विधायक पाला बदल रहे हैं. अब तक 7 महागठबंधन विधायक पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं।