पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। हेम्ब्रम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला किया है।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “हेम्ब्रम ने कुछ दिन पहले अपने फैसले के बारे में पार्टी को सूचित किया था।” इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हार को भांपते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है।टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ”वह जानते हैं कि भाजपा यह सीट हारने जा रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।”