शरद पवार ने आज अपना इस्तीपा वापस लेने का ऐलान किया. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा . कि मैंने दो मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के असंख्य कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने अपनी तीव्र भावनाएं व्यक्त कीं. मेरे शुभचिंतकों ने मुझसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की. देश भर से लोग मुझसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे थे. मेरी तरफ से उन भावनाओं का अनादर नहीं किया जा सकता.आपके प्रेम और विश्वास से मैं अभिभूत हुआ हूं.शरद पवार ने आज (5 मई, शुक्रवार) शाम 5.40 बजे मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की और अपने फुल एंड फाइनल फैसले का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि वे पार्टी में नए नेतृत्व को खड़ा करना चाहते हैं और युवा नेतृत्व को बल देना चाहते हैं.लेकिन अपने फैसले का ऐलान करते हुए शरद पवार ने यह भी कहा कि वे इस फैसले पर कायम हैं कि मेरा कोई ना कोई उत्तराधिकारी हो. मैं नए नेतृत्व पर बल देना चाहता हूं. इसके बाद मैं और उत्साह से काम कर पाऊंगा. आज जब शरद पवार अपना फैसला सुना रहे थे तब उनके साथ रोहित पवार खड़े थे, प्रफुल्ल पटेल दिखाई दे रहे थे, लेकिन अजित पवार आज दिखाई नहीं दिए।
पत्रकारों ने शरद पवार से अजित पवार को लेकर सवाल भी किया. जब शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था तब भी उनकी पत्नी प्रतिभाताई पवार उनके साथ रही थीं. आज जब शरद पवार अपना फाइनल फैसला सुना रहे थे, तब भी प्रतिभाताई उनके साथ वाई.बी. चव्हाण सेंटर में आईं थीं. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो दिखाई नहीं दीं. प्रतिभाताई ने शरद पवार के इस फैसले को लेकर मीडिया में कोई बयान भी नहीं दिया. यहां तक कि सांसद सुप्रिया सुले ने भी अब तक कुछ भी कहने से परहेज किया है.जब शरद पवार पद छोड़ने का ऐलान कर रहे थे और एक-एक कर सभी नेता अपने जज्बात जाहिर कर रहे थे, तब अजित पवार ने उन्हें कुछ भी कहने से रोक दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं बड़े भाई की हैसियत से तुम्हें कह रहा हूं कि कुछ ना कहो. इसके बाद सुप्रिया सुले चुप हो गई थीं. शरद पवार ने पद छोड़ने का ऐलान करते वक्त इसकी वजह अपनी उम्र बताई थी. शरद पवार की उम्र इस वक्त 83 साल है।