चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने के नाम पर भड़क गए हैं. मंगलवार (25 जून) को बयान जारी करते हुए पीके ने कहा कि किसी के माई के लाल में इतनी ताकत नहीं है कि वो प्रशांत किशोर को पैसे का लालच देकर खरीद ले. आगे प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम पद को लेकर भी रुख साफ कर दिया. प्रशांत किशोर ने एक जनसभा के दौरान कहा कि कई लोग सवाल करते हैं कि ए भाई इतना मेहनत काहे कर रहे हैं. वोट मांग नहीं रहे हैं. हम लोग से कुछ लिए भी नहीं, तो इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? पीके ने कहा कि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री बनने आए हैं, इसलिए इतना मेहतन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि आप मुझे नहीं जानते हैं, हम इतना छोटा सपना लेकर नहीं पैदा हुए हैं.आगे प्रशांत किशोर ने कहा, “ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवन काल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में देखें. अपने जीवन काल में देखना चाहते हैं कि गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा तमिलनाडु और पंजाब समेत पूरे भारत वर्ष से एक दिन लोग बिहार में आकर रोजी-रोजगार करे तब मानेंगे कि बिहार में विकास हो रहा है.”आगे कहा, “हम बिहार के लोग मजदूर बनने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के लोग मजदूर के सप्लायर नहीं बन सकते हैं. देश में आज जिसको मजदूर की जरूरत है वो कहता है जाओ बिहार से मजदूर पकड़ कर ले आओ. बिहार के लोग जो फैक्ट्री में काम कर सकते हैं वो फैक्ट्री लगवा भी सकते हैं.”‘लोगों को आश्वस्त करते हुए पीके ने यह भी कहा कि हम पर भरोसा रखिए, कोई पार्टी, कोई धर्म-जाति के लोग मुझे नहीं खरीद सकते. चाहे वो कितना भी पैसा वाला क्यों न हो. मुझे कोई डरा नहीं सकता मैं डरने वालों में से नहीं हूं. देश में कोई माई का लाल नहीं है जो मुझे खरीद सकता है. बिहार को सुधारे बिना नहीं मानेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *