पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका जब लगातार तीन बार वो 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती. जनता के आदेश को सर आंखों पर चढ़ाती, लेकिन ये देश के नागरिकों के मन में प्रतिस्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है. ऐसा क्यों हो रहा है।