कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के जीटीबी नगर पहुंच गए. उन्होंने वहां दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों से मुलाकात की. उनकी दिक्कतें पूछीं. जाना कि वे क्या काम करते हैं. मटीरियल कहां से लाते हैं. इसके बाद वे किंग्सवे कैंप गए. जहां श्रमिकों के साथ चर्चा की. उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी कर्मचारियों और मजदूरों के बीच बैठे नजर आते हैं. किंग्सवे कैंप के लेबर चौक पर उन्होंने काफी देर तक मजदूरों से चर्चा की. वीडियो में राहुल गांधी के आसपास काफी लोग जमा नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी मजदूरों के बीच में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं।इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार मजदूरों, कामगारों, किसानों के बीच जा चुके हैं. सालभर पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक गैरेज में पहुंच गए थे. वहां मैकेनिक्स के साथ काम किया. उस वक्त वायरल हुई तस्वीरों में राहुल गांधी एक बाइक ठीक करते हुए नजर आए थे. उनके हाथ में स्क्रू ड्राइवर है, जिससे वे पेच कसते दिखाई दिए थे. वहां कांग्रेस नेता ने कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की. एक फोटो में वे गैरेज कर्मी से मशीन की जानकारी लेते दिखे थे।