देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट खाली हो गई है. तिरहुत स्नातक सीट पर चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए में यह सीट जेडीयू के खाते में ही रहेगी. ऐसे में संभावित उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अभिषेक झा का नाम सामने आया है।बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ई. अभिषेक झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है अभिषेक झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की राजनीति के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया है।