दिल्लीवालों को सावन के महीने में बड़ी सौगात मिल गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया है। इन बसों को मिला कर अब शहर में ऐसी बसों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है। कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे। वर्ष 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री का बयान आया सामनेदिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। हमने एक और उपलब्धि हासिल की है। लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण था।’उपराज्यपाल ने दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर भी दिया बयानसक्सेना ने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है। जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता। धीरे-धीरे बातें सामने आ रही हैं। जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, उठाए जाएंगे।’ सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली में कोचिंग का केंद्र कहलाने वाले ओल्ड राजेंद्र नगर का दौरा किया और एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *