बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (2 अगस्त) को पटना में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. ईडी सरकार का खिलौना बनी हुई है. ये बात उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. दरअसल पत्रकारों ने पूछा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि उनके घर ईडी छापेमारी कर सकती है, इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए राहुल गांधी की बातों का समर्थन किया. दरअसल राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्हें अंदरूनी सूत्रों से मालूम चला है कि ईडी उनके घर रेड डालने वाली है. राहुल ने कहा कि वह ईडी का इंतजार कर रहे हैं. पोस्ट में राहुल ने लिखा, “जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. राहुल गांधी की इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला करते हुए कहा कि वो संसद के अंदर और बाहर हर जगह झूठ फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष हैं. गिरिराज ने ये भी कहा कि वो उस अधिकारी का नाम बताएं, जिसने ऐसा कहा है. राहुल गांधी के इस पोस्ट पर बीजेपी नेता ने भले ही उनका विरोध किया हो, लेकिन इंडिया गठबंधन के अहम घटक दल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राहुल गांधी की बात से इत्तिफाक रखते हैं और उन्होंने कहा कि सरकार ने ईडी को खिलौना बना दिया है. इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार सरकारी ऐजंसियों की सक्रियता पर सवाल उठा चुके हैं. वो पहले भी कह चुके हैं कि ईडी, सीबीआई के अधिकारियों पर दबाव इतना ज्यादा है कि वह न्यायपूर्वक जांच नहीं कर पा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को सरकार का गुलाम तक बताया था. अब एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.