केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर नियंत्रण को लेकर एक विधेयक लाने की संभावना संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोमवार को कहा कि वक्फ संपत्तियों का बेहतर तरीके से उपयोग किया जाएगा.न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आरके सिंह ने कहा, ‘इस संशोधन की बहुत जरूरत थी. वक्फ असहायों के कल्याण के लिए किया जाने वाला एक धार्मिक कार्य था. वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया जा रहा है. अब डीएम की निगरानी में वक्फ संपत्तियों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा. महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत जरूरी है.’इससे पहले, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने खुलासा किया था कि इस विधेयक को वित्त विधेयक के पारित होने के बाद पेश किए जाने की संभावना है, जो संभवतः इसी सप्ताह होगा. संशोधनों का मसौदा तैयार करने से पहले सरकार ने व्यापक सुधार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मुस्लिम बुद्धिजीवियों और संगठनों से परामर्श किया।