बांग्लादेश के छात्र संगठनों के नेताओं ने मोहम्मद यूनुस से अपील की है कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करें। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बन सकते हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बंगाल में भी अलर्ट है। बंगाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की भड़काऊ वीडियो को साझा न करें। साथ ही भारत बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।