पाकिस्तान में पिछले कई घंटों से उथल-पुथल मची हुई है. देश के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का भी इसे लेकर बयान सामने आया है।
उन्होंने ट्वीट कर भारतीय मीडिया और ज्यूडिशियरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में अब एकमात्र आशा की किरण एक स्वतंत्र न्यायपालिका और एक मीडिया है।
जोकि भारत के मीडिया और जूडिशियरी से पूरी तरह विपरीत है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधियों को तुच्छ आधारों पर गिरफ्तार किया जा रहा।