कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. संसद के दोनों सदनों में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जनता की चिंताओं और मुद्दों को उठाया. हम यह दिखाने में सफल रहे कि बजट में क्या दावे किए गए थे और हकीकत क्या है. राहुल गांधी ने किसानों और युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. कई प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिल रहे हैं क्योंकि सरकार की तरफ से उनकी कोई नहीं सुन रहा है. लोग परेशान हैं क्योंकि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.”