विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुंबई पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात किया।सीएम नीतीश कुमार ने आज फिर से एकबार कहा की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए वे सभी नेताओं से मिल करे हैं।हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दल एक साथ आएं और मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ उतरे. इसी सिलसिले में उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई है. उद्धव ने साथ आने का भरोसा दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही सभी भाजपा विरोधी दलों की एक बैठक होगी।
इसकी तारीख जल्द तय की जाएगी।मीडिया को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है।आपको बताते चले कि नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर एकजुट होने के लिए आग्रह कर रहे हैं
ताकी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पराजित किया जा सकें।दरअसल में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आज ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिलेंगे।विपक्षी एकता को कैसे मजबूत किया जाए इन सभी मुद्दों पर सीएम नीतीश बातचीत कर रहे हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुटे है।