सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर लगातार देश में दौरा कर रहे हैं और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं, सीएम की यात्रा को लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है. अब नीतीश कुमार में गुण नहीं सिर्फ अवगुण है. वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे पीएम मैटेरियल हैं।

नीतीश कुमार आज वैल्यू लेस हो गए हैं. राजनीति में उनकी पहुंच खत्म हो चुकी है. 2024 लोकसभा चुनाव तक राजनीतिक पहुंच बनाना चाहते हैं, जिससे उनको वोट मिले. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए विपक्षी एकता के लिए पहल कर रहे हैं, वे खुद को पीएम मैटेरियल बताने के लिए ये सब कर रहे हैं. बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलने गए थे लेकिन कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. जनता को नीतीश कुमार ठगने का काम कर रहे हैं. पीएम मैटेरियल क्या, अब तो नीतीश कुमार को वनवास जाना ही होगा.बता दें कि विपक्षी एकता को एकजुट लिए सीएम नीतीश कुमार दिन रात एक करने में जुटे हैं।

नीतीश कुमार अब तक कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और कई राज्यों का करना बाकी है. कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी. उसी दिन नीतीश कुमार ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. इसके पहले दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से नीतीश मिले थे. वहां के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. वहीं, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से भी नीतीश कुमार मिल चुके हैं. आज शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार मिशन 2024 पर कितने सफल हो पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *