जीतन राम मांझी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि ममता दीदी को भारतीय से इतनी नफरत क्यों है।जीतन राम मांझी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ममता दीदी को आखिर भारतीयों से इतनी नफ़रत क्यों है?
यह तो गर्व की बात है कि मां भारती का कोई सपूत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बना हो. बधाई हो जय शाह जी आप देश के शान हैं. वैसे मैं दीदी को बता दूं कि ‘गीदड़ के हुंकार भरने से शेर नहीं डरा करतें’ वहीं ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर लिखा है बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री.आपका बेटा राजनेता नहीं बना है लेकिन आईसीसी चेयरमैन बन गया है. यह पद अधिकांश राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देती हूं।