विदेश मंत्री एस जयशंकर आज सऊदी अरब, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की छह दिनी दौरे पर जाएंगे। यात्रा का उद्देश्य समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, डॉ जयशंकर सबसे पहले भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन रियाद रहेंगे। वह 10 से 11 सितंबर तक दो दिनी यात्रा पर बर्लिन जाएंगे। तीसरे व अंतिम चरण में वह 12 से 13 सितंबर तक जिनेवा का दौरा करेंगे। वहां वे वैश्विक संगठनों के प्रमुखों व प्रतिनिधियों से मिलेंगे।विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वह सबसे पहले भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी की राजधानी रियाद जाएंगे। जीसीसी एक प्रभावशाली समूह है जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत शामिल हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में जीसीसी देशों के साथ भारत का कुल व्यापार 184.46 अरब डॉलर रहा। रियाद में जयशंकर के कई जीसीसी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *