बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया. रवीना टंडन को फिल्मों में योगदान और समाजसेवा के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रवीना ने करीब 3 दशकों से ज्यादा समय तक फिल्मों में काम किया है. रवीना टंडन ने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘सट्टा’, ‘दमन’ और ‘अंदाज़ अपना-अपना’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

रवीना टंडन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. क्योंकि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. रवीना टंडन को ये सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला है. अवॉर्ड लेने पहुंची रवीना गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

रवीना ने अवॉर्ड लेने जाते वक्त कतार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम किया. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर रवीना को नमस्कार किया. रवीना को ये सम्मान उनके करियर में उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान के लिए मिला है.

पद्म श्री सम्मान लेने के लिए रवीना टंडन अपने पति, बेटे और बेटी के साथ पहुंची थीं. गोल्डन सिल्क साड़ी और ब्लैक ब्लाउज पहने रवीना का लुक एकदम क्लासी लग रहा था. रवीना ने कानों में बड़े से झुमके पहने हुए हैं और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगा रखी है.रवीना को पद्म श्री अवॉर्ड फिल्मों में उनके योगदान और समाजसेवा के लिए मिला है.

रवीना बच्चों के अधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रही हैं. उन्होंने रवीना टंडन फाउंडेशन की संस्थापक की है जो वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देता है.रवीना के साथ-साथ ‘नाटू नाटू’ गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी को भी पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया है. रवीना ने फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ पोज दिए. तस्वीर में रवीना की बेटी, बेटा और पति अनिल थडानी भी दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *